देहरादून:सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभावाला चौकी पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस तस्करी में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 238 ग्राम चरस बरामद की है।
सभावाला पुलिस चौकी प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीमली से जंगल के रास्ते सभावाला एक व्यक्ति चरस लेकर आ रहा है तभी चौकी प्रभारी जयवीर सिंह अपने साथ कॉन्स्टेबल नीरज शुक्ला और प्रदीप को लेकर तुरंत निकल पड़े और जंगल की तरफ से तीपरपुर आने वाले रास्ते पर नासिर पुत्र नसीम निवासी इस्लामनगर खुशालपुर थाना सहसपुर उम्र 30 वर्ष आ रहा था जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 238 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह मिर्जापुर उत्तर प्रदेश से चरस खरीद कर लाता है और आसपास के क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाता है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय मे पेश किया गया। चौकी प्रभारी जयबीर सिंह ने कहा कि नशा तस्करों को किसी हाल में भी नहीं बख्शा जाएगा।