सहसपुर: नशे के खिलाफ अभियान में सभावाला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीपरपुर 24 बोतल आवैध देसी शराब की दो पेटी बरामद की है। सभावाला चौकी प्रभारी जयवीर सिंह के अनुसार शनिवार की शाम को गुप्त सूचना के आधार पर तिपरपुर गांव में कस्बे के पास छिपाई 24 बोतल अवैध देशी शराब मामराज पुत्र स्वर्गीय प्रकाश निवासी पीपरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 48 वर्ष से बरामद की।
सभावाला चौकी प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने 24 बोतल आवैध देसी शराब बरामद करके अभियुक्त को उनके अपराध के बारे में जानकारी देते हुएअन्तर्गत, धारा आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी जयबीर सिंह कॉन्स्टेबल नीरज शुक्ला कॉन्स्टेबल दीपक शामिल रहे।