सहसपुर: धर्मावाला पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान मे अवैध चरस ले जाते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है धर्मावाला पुलिस चौकी इंचार्ज राजनीश कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि पुलिस टीम टीम द्वारा मादक पदार्थों की चेकिंग में दिनांक 24 जुलाई की शाम को आसन पुल धर्मावाला के पास हरबर्टपुर की तरफ से आ रहे संदिग्ध दिख रहे व्यक्ति को रोका गया तो वह व्यक्ति घबरा गया उक्त व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने अपना नाम बिरजू पुत्र गजवा निवासी जस्सोवाला थाना सहसपुर उम्र 27 वर्ष बताया अभियुक्त की तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से 127 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी ने बताया कि अभियुक्त नशे का कारोबार करता है और पुलिस इस तरह के नशे की खरीद-फरोख्त करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए हैं।पुलिस टीम में चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी कॉन्स्टेबल नीरज शामिल रहे।
No.1 News Portal of India