विकासनगर: कुल्हाल पुलिस टीम ने अपराध नियंत्रण और नशे की विरुद्ध अभियान में 2 महिलाओं को स्मैक तस्करी में और एक शातिर युवक को आवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया।
कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने 24 जुलाई की शाम को धौला तप्पड़ क्षेत्र में हथिनी कुंड से कुल्हाल आने वाले रास्ते से दो महिलाओं सहीना पत्नी ईनाम उम्र 32वर्ष निवासी सदीनगर ग्राम मिर्जापुर थाना मिर्जापुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश और फरीदा उर्फ बुल्ली पत्नी मशवर निवासी कुन्जाग्रान्ट विकासनगर दे.दून को अवैध स्मैक तस्करी के जुर्म में गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि 5.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद सहिना से और 6.10ग्राम अवैध स्मैक फरीदा उर्फ बुल्ली से कुल 11.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई इसके साथ ही अभियुक्ताओं के पास से स्मैक बेचकर प्राप्त 1400 रुपए और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद हुआ।
पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि दोनों ही आसपास के क्षेत्रों में अवैध स्मैक बिक्री का काम करती हैं।पुलिस द्वारा के अभियुक्ताओं के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया गया।
चौकी प्रभारी अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि इसके अलावा उन्होंने एक शातिर युवक सोहेल उर्फ गुल्ला पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम कुल्हाल थाना विकासनगर को कुंजा ग्रांट गांव में टेंपो स्टैंड सिंचाई विभाग रोड से अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध 25/4 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर दिया।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी अमित कुमार रोड म०का०290आशा,का ०454 मोनू कुमार,का० रजनीश,का. अनिल सालार,का० नरेश कुमार और का० राजेश चौहान शामिल रहे।