News India24 uk

No.1 News Portal of India

ब्राइट एंजेल्स स्कूल में पढ़ रहे छात्रों के अभिभावको के साथ खड़ा हुआ जन संघर्ष मोर्चा

विकासनगर: ब्राइट एंजल स्कूल जीवनगढ़ में पढ़ रहे छात्रों के अभिभावको को बिना वजह चल रहे विवाद के चलते अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता वा परेशानी सता रही है। जिसके चलते अभिभावक काफी संख्या में इकट्ठा होकर जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं पूर्व जीएमबीएन उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के आवास पर पहुंचे और अपनी चिंता व पीड़ा को उनके सामने रखा अभिभावकों ने कहा कि कुछ संगठनों द्वारा ब्राइट एंजल स्कूल को बिना वजह षड्यंत्र के तहत विवाद का मुद्दा बनाया जा रहा है और अपनी राजनीति चमकाने के चलते छात्रों का भविष्य खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। अभिभावकों ने कहा कि कुछ संगठनों द्वारा बेवजह विद्यालय का माहौल एवं भाईचारा खराब करने करने की दिशा में काम किया जा रहा है, जबकि विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान की जा रही है तथा प्रत्येक अभिभावक विद्यालय की कार्यशैली से संतुष्ट है।अभिभावकों को इस बात की चिंता भी सता रही है कि अगर विद्यालय प्रबंधन पर कोई कार्रवाई होती है तो बच्चों का भविष्य चौपट हो जाएगा ।

अभिभावकों की चिंता और दर्द को समझते हुए रघुनाथ सिंह नेगी ने तभी अभिभावकों के सामने फोन पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी से वार्ता कर इस मामले का पटाक्षेप करने एवं छात्रों/ अभिभावकों की पीड़ा को दूर करने का आग्रह किया शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी भरोसा दिलाया कि किसी भी तरह का शिक्षा को लेकर शोषण नहीं होने दिया जाएगा। मोर्चा ने अभिभावकों को उनकी मांगों को शासन एवं शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के समक्ष के समक्ष रखने का आश्वासन दिया और भरोसा दिलाया कि अभिभावकों और छात्रों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा । प्रतिनिधिमंडल में – सरिता रावत, मोर्चा के दिलबाग सिंह, रेखा बिजल्वान, प्रमिला, पूजा, कविता रमोला, साबिया, रेखा चौहान, सीमा, पूनम, मंजीता, दिव्या जैन, गुरमीत कौर, सुमन तोमर, बीना, हर्ष ,प्रियांशु, अनस, बनिता, एकता, कांता, कविता राणा, ललिता तोमर, मोना चौहान, रेनू कश्यप आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!