विकासनगर:अवैध खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस प्रशासन ने थोड़ी सक्रियता दिखाते हुए चार डंपर किए सीज। इस दौरान सम्बंधित ठेकेदारों खनिज माफियाओं में हड़कम्प मचा रहा।
कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि अवैध खनन और लोडिंग के खिलाफ पुलिस टीम द्वारा मंगलवार की रात वाहन चेकिंग की गई खनन सामग्री ला रही प्रत्येक गाड़ी का तौल कांटा कराया गया और संबंधित दस्तावेज चेक किए गए जिसमें चार डंपरो में ओवरलोड खनन सामग्री पाई गई थी को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमित कुमार चौकी प्रभारी कुल्हाल, कॉ ० नरेश पंवार, कां०अनिल सालार,का० मोनू कुमार और का०रजनीश शामिल रहे