News India24 uk

No.1 News Portal of India

गोली बाजी कर फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

विकासनगर विकासनगर थाने में 10 अगस्त को एक महिला सुनीता पुत्री जमतू दास निवासी संगम विहार बाबूगढ़ विकासनगर की तहरीर देते हुए बताया था कि उनके घर पर 9 अगस्त की रात 10 या 11:00 बजे के करीब सुंदर पाल पुत्र कर्ण सिंह वह बिट्टू उस कुलदीप पुत्र करण सिंह वाह मीना पत्नी अशोक कुमार महिला के घर संगम विहार विकास नगर पहुंचे और पथराव करने लगे तथा गोलीबारी भी की गई दौरान जामतु दास तो घर नहीं थे, लेकिन घर में उनकी बेटी और बच्चें मौजूद थे, जिन्होंने बड़ी मुश्किल से छिपकर अपनी जान बचाई. वहीं, इलाके में गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सहम गए थे. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा संबंधित धाराओं में 307 506 आईपीसी बनाम सुंदर पाल आदि पंजीकृत किया गया और आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई। पुलिस ने इलाके में लगे करीब 20 से 25 सीसीसीटी कैमरों की फुटेज खंगाली. साथ ही पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया।

पुलिस ने गुरुवार सुबह दो हमलावरों को हरबर्टपुर चौक से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस को देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए. आरोपी सुंदरपाल ने पुलिस को बताया कि 15 साल पहले उसकी शादी जामतु दास की बेटी सुनीता से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दंपति के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद सुनीता अपने मायके आ गई थी. तब से सुनीता अपने पिता जामतु दास के साथ विकासनगर में रह रही है. जामतु दास ने अपने दामाद सुंदरपाल के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराकर उसे जेल भिजवाया था।

पुलिस के मुताबिक, तभी से सुंदरपाल अपने ससुर के प्रति नफरत रखता है और उसी गुस्से में सुंदरपाल ने अपने भाई के साथ मिलकर ससुर जामतु दास को जान से मारने का प्लान बनाया था, लेकिन वो अपने मसूबों में कामयाब नहीं हो पाया. पुलिक के मुताबिक, दोनों भाइयों पर इससे पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रविंद्र शाह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक मैठानी, SI पंकज कुमार बाजार चौकी प्रभारी विकास नगर,SI अर्जुन सिंह गोसाई चौकी प्रभारी डाकपत्थर, कॉन्स्टेबल कुलदीप,तेजपाल,जितेंद्र एसओजी शामिल रहे।

error: Content is protected !!