News India24 uk

No.1 News Portal of India

वन विभाग के 77 वन आरक्षियों ने रामपुर मंडी प्रशिक्षण संस्थान से किया प्रशिक्षण प्राप्त

विकासनगर: वन विभाग के कुमाऊं मंडल के 77 वन आरक्षीयो ने चकराता उप वन प्रभाग के रामपुर मंडी प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर हुए पास आउट ।
इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक उत्तराखंड विनोद कुमार , सीसीएफ गढ़वाल सुशांत पटनायक, वन संरक्षक यमुना व्रत विनय भार्गव की मौजूदगी से नवनियुक्त वन आरक्षी बहुत ही उत्साहित थे।

प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड विनोद कुमार ने बताया की आज 77 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने क्षेत्रों में वन आरक्षी के पद पर तैनाती के लिए रवाना कर दिए गए हैं। इनको 6 माह का प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें इनको वनों की और जीव-जंतुओं की सुरक्षा करने और जंगलों के आसपास रहने वाले ग्रामीणों से तालमेल बनाकर कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया है जिससे कि वनो और जीव-जंतुओं को सुरक्षा को और बेहतर बनाया जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रामपुर मंडी प्रशिक्षण केंद्र को और विभागों के मुकाबले सबसे अव्वल दर्जे का आधुनिकता से युक्त प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 77 प्रशिक्षुओ में से 3 प्रशिक्षुओ को फर्स्ट सेकंड थर्ड रैंक दिया गया जिसमें इन तीनों को एक प्रशस्ति पत्र, मेडल और शील्ड प्रदान की गयी जिसमें सूरज गौतम को प्रथम स्थान, राजेंद्र वर्मा को द्वितीय स्थान और मोहित शर्मा को तृतीय स्थान दिया गया सभी प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वन आरक्षी पद पर अपने अपने क्षेत्रों में तैनाती लेने के लिए रवाना हो गए।

इस मौके पर चकराता उप वन संरक्षक कल्याणी, रिवर रेंज अधिकारी एके भट्ट, सहसपुर रेंज अधिकारी आयामुद्दीन सिद्दीकी,डिप्टी रेंज अधिकारी सुधीर भट्ट, ट्रेनर मथुरा प्रसाद और पीटीआई ज्ञानेंद्र थापा शामिल रहे।

error: Content is protected !!