News India24 uk

No.1 News Portal of India

देहरादून एसएसपी ने 17 उपनिरीक्षकों के किए तबादले, 6 चौकी प्रभारियों की ड्यूटी बदली

देहरादूनः राजधानी में 17 दारोगाओं को एसएसपी ने इधर से उधर किया है। 6 चौकी प्रभारियों का ट्रांसफर कर कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने देर रात 17 उपनिरीक्षकों को ट्रांसफर किया है।

1.उप निरीक्षक राकेश शाह को थानाध्यक्ष राजपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली डोईवाला भेजा गया।

2.उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह चौहान को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली डोईवाला से थानाध्यक्ष राजपुर बनाया गया।

3.उप निरीक्षक नवीन जुराल को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर से कोतवाली नगर भेजा गया।

4.उप निरीक्षक मोहन सिंह को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली पटेल नगर भेजा गया।

5.उप निरीक्षक बलदीप सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायपुर से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया।

6.उप निरीक्षक आशीष रावत को कोतवाली नगर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायपुर भेजा गया।

7.उपनिरीक्षक पंकज महिपाल को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी आराघर कोतवाली डालनवाला भेजा गया।

8.उप निरीक्षक विवेक राठी को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर भेजा गया।

9.उप निरीक्षक सुभाष जखमोला को चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर से कोतवाली नगर भेजा गया।

10.उप निरीक्षक दीनदयाल को कोतवाली पटेल नगर से चौकी प्रभारी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर भेजा गया।

11.उप निरीक्षक भरत सिंह रावत को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी धर्मा वाला थाना से सहसपुर भेजा गया।

12.उप निरीक्षक रजनीश कुमार सैनी को चौकी प्रभारी धर्मा वाला थाना सहसपुर से कोतवाली नगर भेजा गया।

13.उप निरीक्षक ओमवीर सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी साभावाला थाना सहसपुर भेजा गया।

14.उप निरीक्षक जय वीर सिंह को चौकी प्रभारी साभावाला थाना सहसपुर से कोतवाली डालनवाला भेजा गया।

15.उप निरीक्षक किशन देवरानी को कोतवाली डोईवाला से चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर भेजा गया।

16.उप निरीक्षक दिनेश चमोली को कोतवाली डोईवाला से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया।

17.उप निरीक्षक साहिल वशिष्ठ को कोतवाली डालनवाला से कोतवाली डोईवाला भेजा गया।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 17 उपनिरीक्षकों को ट्रांसफर किया गया है. साथ ही सभी उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल नवनियुक्त स्थान के लिए रवाना होंगे।

error: Content is protected !!