News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड में 16 दिसंबर से पहले आयोजित होगा विधानसभा सत्र

देहरादून उत्तराखंड में आगामी सत्र 16 दिसंबर से पहले आहूत किया जाएगा।ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण और देहरादून में सत्र को लेकर सरकार निर्णय लेगी। विधानसभा दोनों जगहों पर सत्र को लेकर तैयार है। सर्वदलीय बैठक में निर्दलीय विधायकों को आमंत्रित सदस्य के रूप में बुलाया गया था।

सोमवार दोपहर विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण की अध्यक्षता में पंचम विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर दलीय नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आगामी सत्र 16 दिसंबर से पहले आहूत किया जाना है।

सरकार के समक्ष सत्र को गैरसैंण और देहरादून में आहूत के लिए अपनी बात रखी है। सत्र कहां पर आयोजित होगा, सरकार इस पर निर्णय लेगी। विधानसभा सचिवालय भराड़ीसैंण विधानसभा भवन एवं देहरादून किसी में भी सत्र संचालित किए जाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन प्रदेश की सामूहिक आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है और यह सदस्यों की जिम्मेदारी है कि वे सदन की मर्यादा और नियमों के बीच उन लोगों की चिंताओं को आवाज दें जिनका वे प्रतिनिधित्व करते हैं। सदन सभी सदस्यों का है और वह सभी को कार्यवाही में भाग लेने के लिए पर्याप्त अवसर देंगी। इस मौके पर जनहित के अधिक से अधिक मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की जाए इस पर पूरा फोकस रहेगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी से सदन को शांतिपूर्वक, सुचारु रूप से सारगर्भित और गुणवत्तापूर्ण संचालित किए जाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की, जिससे सदन की कार्यवाही को सुगमतापूर्वक चलाया जा सके। प्रदेश के विकास व जनहित में उठाये गए मुद्दों पर सदन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सभी सदस्यों को साथ लेकर समान अवसर दी जाएगी। इस दौरान आगामी सत्र से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर सभी दलों के नेताओं के बीच चर्चा हुई।

बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बहुजन समाज पार्टी से मो. शहजाद एवं निर्दलीय विधायक संजय डोभाल मौजूद रहे।

error: Content is protected !!