तहसील विकासनगर के शिमला बायपास रोड पर सभावाला शेखोवाला में तारकोल हॉट मिक्स प्लांट बिना किसी सरकारी अनुमति के सभी मानकों को ताक पर रखकर संचालित किए जा रहे हैं जिससे निकलने वाले काले जहरीले धुएं से वातावरण प्रदूषित किया जा रहा है।
आपको बता दें कि सभावाला शेखोवाला में बरसाती खाले के किनारे-किनारे आसन नदी की ओर एक हॉट मिक्स प्लांट अवैध रूप से लगाया गया है और अवैध रूप से खनिज सामग्री का अधिक मात्रा में भंडारण भी किया गया है जानकारी के हिसाब से हॉट मिक्स प्लांट के स्वामी के पास ना तो किसी प्रकार की हॉट मिक्स प्लांट चलाने की अनुमति है और ना ही प्रदूषण विभाग से कोई एनओसी प्राप्त है और ना ही खनन विभाग से खनन सामग्री का भंडारण करने के लिए कोई अनुमति है लेकिन फिर भी प्लांट स्वामी धड़ल्ले से उक्त होटमिक्स प्लांट का संचालन कर रहा है यहां तक की उक्त प्लांट से निकलने वाले सलज यानी वेस्टिज के डिस्पोज का भी कोई इंतजाम ना करके जमीन पर ही छोड़ रखा है जिससे भूमि के अंदर और पास की आसन नदी में जहर घोलने का काम किया जा रहा है और उक्त प्लांट से निकलने वाले धुएं से आसपास की फसलें भी बर्बाद हो रही हैं साथी इस निकलने वाले जहरीले धुएं से ग्रामीणों को कई तरह की गंभीर बीमारियों का शिकार भी होना पड़ रहा है।
अवैध रूप से चल रहे इस हॉट मिक्स प्लांट पर सर्वप्रथम तो ना कोई अनुमति है और ना ही इस हॉट मिक्स प्लांट की चार दिवारी की गई है और ना ही इससे निकलने वाली गुरुवार के लिए पानी छिड़काव की कोई व्यवस्था की गई है और ना ही प्लांट से निकलने वाले वेस्टेज किए गए डिस्पोज करने का इंतजाम किया गया है और ना ही किसी प्रकार का फायर उपकरण लगाया गया है मतलब किसी प्रकार का कोई नियम अनुसार निर्धारित मानकों को पूरा किया गया है।
आखिर इस तरह बिना अनुमति चल रहे हॉट मिक्स प्लांट पर तहसील विभाग ,प्रदूषण विभाग, सोयेल कंजर्वेशन डिपार्टमेंट, खनन विभाग, पुलिस प्रशासन और अन्य संबंधित विभाग क्यों कोई कार्यवाही नहीं कर पाते हैं या फिर यूं कहें कि सब की मिलीभगत के कारण इस तरह के हॉट मिक्स प्लांट का संचालन किया जाता रहा है और किया जा रहा है। ऐसे कई हॉट मिक्स प्लांट क्षेत्र में संचालित हैं।