विकासनगर: कुल्हाल पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को अवैध इसमें के साथ एक संदिग्ध को अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया है।
कुल्हाल चौकी प्रभारी दीनदयाल सिंह ने बताया कि शिमला बायपास रोड गुर्जर बस्ती के पास से पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध घूम रहे व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली गई थी उसके पास से 5.15 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम सरताज उर्फ कंठू पुत्र इदरीश उम्र 24 वर्ष निवासी कुंजा ग्रांट बताया पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया वहीं दूसरी ओर आसन बैराज कुंजा ग्रैंड मार्ग में पुलिस टीम ने गश्त चेकिंग के दौरान अभियुक्त शाहबाज पुत्र यूसुफ उम्र 24 वर्ष निवासी कुंजा ग्रांट को अवैध खुकरी के साथ गिरफ्तार किया पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीनदयाल सिंह, कॉन्स्टेबल नरेश पवार, विकास कुमार, राजेश चौहान शामिल रहे।