विकासनगर-कुल्हाल पुलिस को स्थानीय व्यक्ति के माध्यम से सूचना मिली की मटक माजरी शक्ति नहर में किसी महिला का शव पानी में तैर रहा है सूचना पाकर तुरंत कुल्हाल चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से अज्ञात महिला केशव को बाहर निकलवाया गया और स्थानीय महिलाओं के द्वारा मृत महिला के कपड़ों की तलाशी ली गई कोई पहचान पत्र या कोई पत्र आदि नहीं मिला तो तलाश हेतू आस पास के लोगो को महिला की बॉडी को दिखाया गया परंतु शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। महिला को सरकारी अस्पताल विकासनगर भिजवाया गया जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया। मृत महिला के शव के पंचायत नामा की कारवाई की जायेगी। महिला के शव को सुरक्षा की दृष्टि से विकासनगर मोर्चरी में रखा गया है। शिनाख्त हेतू प्रचार प्रसार किया जा रहा है कि यदि उक्त अज्ञात महिला का शव किसी कोतवाली/थाना/चौकी से संबन्धित है तो विकासनगर थाना पुलिस से संपर्क करे।
No.1 News Portal of India