News India24 uk

No.1 News Portal of India

हिमाचल से लायी जा रही प्रतिबंधित खनन सामग्री के दो डंफरो को पुलिस ने किया सीज

विकासनगर-उत्तराखंड में हिमाचल राज्य से चोरी छुपे यमुना नदी के रास्ते लाई जा रही प्रतिबंधित खनन सामग्री से भरे दो डंफरो को कुल्हाल पुलिस ने किया सीज।

आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य में अन्य राज्यों से लाई जाने वाली धुली बजरी पर रोक लगी हुई है बावजूद इसके खनन सामग्री ढोने वाले वाहन चोरी-छिपे प्रदेश के अंदर अवैध रूप से प्रतिबंधित खनन सामग्री धुली बजरी लाते हुए पकड़े जाते हैं। कुल्हाल पुलिस के द्वारा 13 मार्च को देर रात्रि हिमाचल दफ्तरों में भरकर लाई जा रही है आवेध रूप से प्रतिबंधित खनन सामग्री के दो डंपरो सीज किए।

कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी के द्वारा बताया गया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की हिमाचल राज्य में नदी पार लगे स्टोन क्रेशर से प्रतिबंधित खनन सामग्री धुली बजरी के 2 डंपर कुल्हाल क्षेत्र में यमुना नदी के रास्ते राज्य में प्रवेश करने वाले हैं कुल्हाल पुलिस के द्वारा एक टीम गठित की गई और टीम को तुरंत रवाना कर दिया गया। पुलिस टीम के द्वारा कुल्हाल खनन पट्टे के पीछे के रास्ते से दो डंपर आते दिखाई दिए पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहनों को रोककर जांच की गई तो दोनों वाहनों में प्रतिबंधित खनन सामग्री धूली बजरी पाई गई कागजात मांगने पर वाहनों चालकों के पास कोई कागज नहीं पाया गया।
चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी के द्वारा बताया गया कि वाहनों मैं भरी खनन सामग्री के कागजात ना दिखाएं जाने पर दोनों वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की गई और उक्त दोनों वाहनों की फाइल खनन विभाग को भी भेजी जा रही है यदि कोई भी अवैध रूप से प्रतिबंधित खनन सामग्री ले जाने का प्रयास करेगा तो पुलिस के द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी यहां तक की वाहन स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम में कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी कॉन्स्टेबल संजय और कॉन्स्टेबल नरेश पवार शामिल रहे।

लाइफस्टाइल

error: Content is protected !!