News India24 uk

No.1 News Portal of India

कांग्रेस ने केंद्र के ₹2000 की नोटबंदी वाले फैसले पर उठाए कई गंभीर सवाल

देहरादून: देशभर में 2000 रुपए की नोटबंदी कर दी गई है. आरबीआई ने नोटों को वापस लिए जाने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले पर विपक्षी दलों ने जमकर हमला बोला है. उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने केंद्र सरकार के इस कदम को कर्नाटक चुनाव की हार का नतीजा बताया है.

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कर्नाटक चुनाव की हार के बाद भाजपा सरकार की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है. उन्होंने कहा सरकार की ओर से इससे पहले की गई नोटबंदी के कारण लोगों का कारोबार बंद हो गया था. उस समय की नोटबंदी से मिडिल क्लास और लोअर क्लास फैमिली को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. करन माहरा ने कहा इस वक्त 2000 रुपए के नोटों को बंद किए जाने का कोई औचित्य समझ नहीं आ रहा है, क्योंकि आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है 500 रुपए के ज्यादा नोट पकड़े गए हैं, 2000 रुपए के नोटों की संख्या कम है.

करन माहरा ने कहा पिछली बार की गई नोटबंदी में भी काला धन कहीं नजर नहीं आया. उन्होंने सवाल उठाया इस बार फिर 2000 रुपए के नोट बंद करके सरकार क्या साबित करना चाहती है. उन्होंने 1 दिन में सिर्फ 20 हजार रुपए वापस किए जाने के सरकार के फैसले पर सवाल भी उठाए हैं.

2000 रुपए के नोट वापस लिए जाने पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का भी बयान सामने आया है. उन्होंने सरकार के इस फैसले पर कई सवाल खड़े करते हुए निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा जनता सरकार से यह जानना चाहती है कि 2016 में 2000 रुपए के नोट लाने के बाद अब सरकार 2000 के नोटों के प्रचलन को क्यों हटा रही है? उन्होंने कहा 2016 में नोटबंदी के समय पीएम मोदी ने बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन, सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं. पीएम मोदी ने उस समय 500 और हजार रुपए के नोटों के प्रचलन से बाहर करते हुए यह दावा किया था कि उनका यह निर्णय देश से काले धन और आंतकवाद को जड़ से खत्म करेगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा आंकड़े बता रहे हैं ठीक इसका उलट हुआ है. इन सालों में देश में काला धन और बढ़ा है. उन्होंने कहा उस समय सरकार ने एक और दावा किया था की इन दोनों करेंसी के रूप में देश में बड़ी मात्रा में काला धन छुपा हुआ है. नोटबंदी के बाद काला धन बर्बाद हो जाएगा, लेकिन बाद में आरबीआई की रिपोर्ट में क्या कुछ आया सबको पता है.

वहीं, केंद्र सरकार के 2000 रुपए के नोट वापस लिए जाने के फैसले पर सीपीआई के राज्य सचिव समर भंडारी ने भी जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा पहले केंद्र की भाजपा सरकार ने नोटबंदी का फैसला लिया. तब तर्क दिया कि इससे काला धन वापस आएगा. उसके बाद सरकार ने 2000 रुपए के नोट निकाल दिए, लेकिन 5 साल भी नहीं हो पाए थे सरकार ने 2000 रुपए का नोट भी बंद कर दिया. भंडारी ने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई नहीं बल्कि पूरा कन्फ्यूजन है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार के पास एक सही और स्पष्ट नीति का अभाव बना हुआ है.

error: Content is protected !!