News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने ली होटल स्वामियों की मीटिंग दिए आवश्यक दिशा निर्देश

विकासनगर-पुलिस ने क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं ना बढ़े और गलत गतिविधियों पर नजर रखने व सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र के सभी होटल,रिसोर्ट, गेस्ट हाउस ,धर्मशाला व ढाबा स्वामियों की एक बैठक आहूत की जिसमें सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और दिए गए आदेशों का पालन करते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठान का संचालन करने की बात कही।

विकासनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल शाह और कोतवाल विकासनगर संजय कुमार के द्वारा क्षेत्र की सुरक्षा की दृष्टि से सभी होटल रिसॉर्ट गेस्ट हाउस धर्मशाला बाद ढाबा स्वामी युग की एक मीटिंग बुलाई गई।अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले या गलत गतिविधियां संचालित करने वाले ठहरने व किसी की रेकी करने के लिए होटल,रिसोर्ट, गेस्ट हाउस, धर्मशाला व ढाबों का ही सहारा लेते हैं जिसके मद्देनजर बैठक में सुरक्षा की दृष्टि से सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए चर्चा की गई और विचार विमर्श करने के बाद पुलिस के द्वारा बैठक में आए सभी संचालकों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए जो निम्न प्रकार है-

1- होटल, रिसोर्ट ,धर्मशाला में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आईडी लेंगे यदि होटल में दो व्यक्ति ठहरे हैं तो दोनों की आईडी ली जाएगी तथा यदि महिला और पुरुष दो लोग हैं तो दोनों की ही आधार कार्ड आईडी प्रूफ लेकर अपने रजिस्टर में इंद्राज करेंगे।

2-आगंतुकों की आईडी प्रूफ,मोबाइल नम्बर रजिस्टर मे अकिंत करने हेतु निर्देशित किया गया ।

3-सभी होटल रिसोर्ट धर्मशाला स्वामीअपने होटल पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाएंगे और उसकी 6 महीने तक की रिकॉर्डिंग सेफ रखेंगे ताकि4 किसी प्रकार की घटना घटित होने पर उसका उपयोग किया जा सके ।

4-होटल होटल स्वामी अभी हालत में नाबालिक बच्चों को कमरा किराए पर नहीं देंगे उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देंगे।

5-यदि होटल धर्मशाला और रिसोर्ट का कमरा अवैध कार्यों हेतु दिया जाता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

6-होटल का कमरा किराए पर देने पर उसका आगंतुक रजिस्टर में मोबाइल नंबर, गाड़ी नंबर , आगमन, प्रस्थान, पूरा पूरा इंद्राज करेंगे।

पुलिस के द्वारा यह भी कहा गया कि यदि अनियमितताएं पायी जाती है तो सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी उक्त मीटिंग में प्रतिभाग करने वाले व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता, संदीप जैन शुभम जैन सुशील अग्रवाल दीपक जोशी प्रशांत ठाकुर राजेश शर्मा टीकम सिंह दिनेश बजाज दिनेश कुकरेजा सुभाष जैन आदि होटल स्वामी मौजूद रहे।

लाइफस्टाइल

error: Content is protected !!