देहरादून-प्रशासन के लगातार अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने के बावजूद भी अवैध खनन करने वाले क्षेत्र की नदियों से दिन-रात अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं इसी क्रम में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए देर रात खनन विभाग की टीम ने आवैध खनन में लिप्त 10 वाहनों को किया सीज।
आपको बता दें कि देर रात खनन विभाग की टीम ने देहरादून सदर और तहसील विकासनगर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जिसमें अलग-अलग स्थान से 10 वाहनों को बिना रावन्ने, धुली बजरी, ओवरलोड पाए जाने पर सीज किया गया जिसमें एक 6 टायरा, तीन 10 टायरा,एक 12 टायरा,दो पिकअप और टोंस नदी में अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर ट्राली पर चीज करने की कार्यवाही की गई खनन विभाग की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप का माहौल देखने को मिला।
वहीं जिला खान अधिकारी काजि़म रजा के द्वारा कहा गया कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार खनन विभाग की टीम के द्वारा चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें बिना रावन्ने,ओवरलोड और नदियों से अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और इस तरह की कार्यवाही लगातार आगे भी जारी रहेगी। खनन विभाग की टीम में जिला खनन अधिकारी मोहम्मद काजिम राजा , माइनिंग इंस्पेक्टर अनिल मुयाल एवं खनिज मोअरर कुबेर सलाल,पंकज चांद और योगेश रावत मौजूद रहे।