देहरादून: देहरादून में आज एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गय़ा।जब शहर में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मौजूद थी, चप्पे चप्पे पर कड़ी सुरक्षा थी, तो ऐसे में दिन दहाड़े ज्वैलरी शॉप में 15 से 20 करोड़ की लूट को अंजाम दिया। जी हां राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वेलरी शोरूम में आज डकैती से हड़कंप मच गया। एक तरफ देहरादून राष्ट्रपति का दौरा था, जिसके चलते पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में थी। सुबह शोरूम खुलने के साथ ही वारदात को अंजाम दिया गया। चोर पूरा शोरूम लूट ले गए। सिर्फ 10 मिनट में लूट की घटना को अंजाम दिया गया और बदमाश फरार हो गए। बदमाश कार में सवार होकर आए थे।
एसएसपी देहरादून ने बताया कि 15 से 20 करोड़ की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है.पुलिस ने मामले में ज्वेलरी शॉप के स्टाफ सहित कई लोगों से पूछताछ की है. पुलिस सूत्र के मुताबिक, सुबह बदमाश शॉप में दाखिल हुए और स्टाफ से भी मारपीट की. एसएसपी देहरादून ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों में इसी तरह से सेम पैटर्न में रिलायंस ज्वैलर्स के स्टोर्स पर पहले भी वारदातों को अंजाम दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं हालांकि घटना के बाद आसपास की दुकानों मे त्योहारी सीजन के बीच भय का माहौल बना हुआ है.
पुलिस ने अब नाकेबंदी करने दावा किया है। मगर माना जा रहा है कि बदमाश अब तक राज्य की सीमा से भी बहुत दूर निकल गए होंगे। हर तरफ सुरक्षा को मुंह चिढ़ाते हुए बदमाश निकल गए। बताया जा रहा है कि बदमाश सुबह करीब साढ़े दस बजे ग्राहक बनकर शोरूम दाखिल हुए। पांच लोग ग्राहक बनकर अंदर घुसे और गन प्वाइंट पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया। तुरंत ही सभी कर्मचारियों को पेंट्री में बंद कर दिए। सभी के हाथों को प्लास्टिक की रस्सी से बांध दिया गा। बदमाश यहां से करोड़ों रुपए के हीरे और सोने के जेवरात लूट कर ले गए। पूरा शहर राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर हाई अलर्ट पर था। बावजूद इसके बदमाशों ने सारी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए घटना को अंजाम दिया।