सेलाकुई -शादी का झांसा देकर चार वर्षों तक किया युवती का यौन शोषण। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार। एक युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. युवती का आरोप है कि आरोपी महबूब खान पुत्र अयूब खान उम्र 28 वर्ष निवासी रायपुर ने अपना नाम बदलकर शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ चार वर्षों तक यौन शोषण करता रहा।
थाना अध्यक्ष शैंकी कुमार के द्वारा बताया गया कि आज 17 दिसंबर को युवती के द्वारा घटना की तहरीर दी गई पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया और तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 376 व अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम के द्वारा तत्पर्यता से कार्य करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया और सर्विलांस के माध्यम से तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को मिलन चौक सेलाकुई से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को आज सासमय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।