उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक राज्य को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है उसी संकल्प को पूरा करने के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार बिक्री और तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाएं हुए हैं। इसी अभियान के तहत विकासनगर की कुल्हाल पुलिस ने एक महिला तस्कर को 418 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा किया पंजीकृत।
कुल्हाल चौकी प्रभारी हर्ष अरोरा के द्वारा बताया गया कि आज 3 अप्रैल को चौकी कुल्हाल पर गठित पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में कुंजा ग्रांट डांडा बस्ती के पास अभियुक्ता तोहिदा पत्नी सहजात उर्फ भूरा निवासी ग्राम कुन्जा ग्रांट डांडा कुल्हाल विकासनगर उम्र 24 वर्ष से आकस्मिक चैकिंग के दौरान 418 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार करते हुए कोतवाली विकास नगर पर धारा 8/20 NDPS ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्ता के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्ता को नियमानुसार मा० न्या० पेश किया जा रहा है । पुलिस टीम में उ0नि0 हर्ष अरोड़ा (प्रभारी चौकी कुल्हाल),का0मोनू कुमार कोतवाली विकासनगर,म0काo आशा कोतवाली विकासनगर शामिल रहे।