आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिए 40-स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. प्रचारकों में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत जारी की गई लिस्ट में उत्तराखंड के 30 नेता शामिल हैं।सूची में हरीश रावत, करन माहरा, यशपाल पाल आर्य, प्रीतम सिंह, हरक सिंह रावत और अन्य पूर्व मंत्रियों का भी नाम शामिल है।
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. राज्य की पांच लोकसभा सीट के लिए अब कुल 55 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. टिहरी निर्वाचन क्षेत्र में 11, पौड़ी गढ़वाल में 13, अल्मोड़ा में सात, नैनीताल में 10 और हरिद्वार में 14 उम्मीदवार मैदान में हैं.
उत्तराखंड के लिए कांग्रेस ने की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी
