News India24 uk

No.1 News Portal of India

खिर्सू के चोपड़ा गांव की बेटी रितिका ने नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया हासिल की 787 रैंक चोपड़ा गांव में  खुशी की लहर… 

 

 

क्षेत्रीय विधायक और स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दी  बधाई

 

NEET 2024 के हाल ही में, जारी हुए परीक्षा परिणामों में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की चोपड़ा गांव की  रितिका कंडारी ने 99.96 फीसदी नम्बर लाकर ऑल इंडिया रैंक 787 हासिल की है. प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट आनंद सिंह कंडारी 19 वर्षीय बेटी की इस उपलब्धि से पूरे उत्तराखंड में उनका नाम रोशन हुआ है.  ने रितिका कंडारी ने 720 में से 706 नम्बर हासिल किए हैं।

 

 

 

 

मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल चोपड़ा गांव की रितिका कि इस उपलब्धि पर पूरे चोपड़ा गांव में खुशी की लहर है चोपड़ा गांव के समाजसेवी हरेंद्र सिंह कंडारी बताते हैं कि रितिक की इस उपलब्धि से हमारे गांव और पूरे क्षेत्र की युवक युवतियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है

 

क्षेत्रीय युवक रणवीर सिंह कंडारी बताते हैं कि हमारा गांव बहुत ही दूरस्थ दुर्गम क्षेत्र में आता है रितिका की उपलब्धि की सूचना मिलते ही पूरे गांव में और सभी रिश्तेदारों में खुशी का आलम है

 

हर रोज 8 घंटे पढ़ाई

 

रितिका ने अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए बताया कि वह रोजाना 8 घंटों से ज्यादा वक्त तक पढ़ाई करती थीं.

 

उनके पेरेंट्स ने उनका रिजल्ट देखा तो परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा.  ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पेरेंट्स के साथ टीचर्स को दिया है.  रितिका की माता ग्रहणी है और उनका छोटा भाई अभी दसवीं कक्षा में पढता है यह पूरा परिवार दिल्ली में ही रहता है,

 

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर धन सिंह रावत ने अपने क्षेत्र की बेटी की उपलब्धि पर परिवार को बधाई दी है  धन सिंह रावत ने कहा यह हमारे क्षेत्र के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है, मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने रितिका और उनके परिवार को बधाई देते हुए रितिका के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

error: Content is protected !!